आज आईपीएल सीजन 10 का 40वां मैच खेला जायेगा। यह मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जायेगा। यह मैच रत 8 बजे से खेला जायेगा।
इस मैच में दिल्ली और भी कमजोर दिखाई दे रही है। क्योंकि दिल्ली के कप्तान जहीर खान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस होने वाले मैच में नहीं खेले पाएंगे। ज़हीर खान को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या है जिससे वह जूझ रहें हैं। ज़हीर की अनुपस्तिथि में दिल्ली अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 67 रन पर ही ऑल आउट हो गयी थी।
दिल्ली फ्रेंचाइजी के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, “जहीर खान कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई थी।”
उन्होंने कहा, “उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जाएगी। कल के मैच में करुण नायर टीम की कप्तानी करेंगे।” दिल्ली की टीम इस समय आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे नीचे है।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, मोइजिस हेनरिक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा (विकेटकीपर), बिपुल शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल (संभावित टीम)
दिल्ली डेयरडेविल्स: संजू सैमसन, करुण नायर (कप्तान), मार्लन सैमुएल्स, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कार्लोस ब्रैथवेट , क्रिस मॉरिस, शाहबाज नदीम, कागीसो रबादा, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी (संभावित टीम)