मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना ट्विटर पर विनोद खन्ना के साथ अपनी और अक्षय खन्ना की ऐसी फोटो शेयर की कि जिसने भी देखा उसकी आँखें नम हो गयीं। राहुल ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, ‘जैसे कल की बात हो ” .
बता दें कि ये फोटो उनके बचपन की है जिसमें वो और अक्षय खन्ना पिता विनोद खन्ना के साथ बीच पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
Feels like yesterday. pic.twitter.com/1TXKXSRI9i
— Rahul Khanna (@R_Khanna) May 1, 2017
आपको बता दें कि विनोद खन्ना का गुरुवार को 70 साल की उम्र में निधन हो गया। .विनोद ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे। राहुल ने विनोद खन्ना की मृत्यु के कुछ दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी और उसके साथ लिखा था, ‘एक और सूर्यास्त’
One more sunset. pic.twitter.com/1r98GARtew
— Rahul Khanna (@R_Khanna) April 23, 2017
विनोद खन्ना फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी काफी सक्रिय थे। वे गुरदासपुर से चार बार बीजेपी के सांसद रह चुके थे। साथ ही केंद्र में पर्यटन मंत्री और विदेश राज्य मंत्री भी रह चुके थे।