कल आईपीएल सीजन का 39वां मैच राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस के बीच खेला गया। इस मैच में पुणे ने शानदार जीत दर्ज की। पुणे ने यह मैच 5 विकेट से जीता।
इस मैच में इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अपना जलवा दिखाया और अपने आईपीएल करियर के पहला और आईपीएल सीजन 10 का चौथा शतक लगते हुए 103 रनों की पारी खेल पुणे टीम को जीत दिला दी।
इस मैच में ताहिर ने तीन विकेट लिए और हर विकेट लेने के बाद वो दौड़ते हुए नजर आएं। विकेट लेने की लेने की खुशी में कोई बॉलर ऐसा करेगा शायद आईपीएल में पहली बार देखने को मिला है।
इमरान ताहिर ने अपने 4 ओवर में 27 रन दे कर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। विकेट लेने की ख़ुशी में ताहिर खिलाड़ियों से भी नहीं मिले और सीधा दौड़ते हुए बॉउंड्री लाइन पर पहुँच गए। वहां उन्होंने दर्शकों का अभिवादन किया और खिलाड़ी उनके पीछे दौड़ते रहें। ताहिर ने इशान किशन, एरोन फिंच और ड्वेन स्मिथको आउट किया।
VIDEO: Imran Tahir continues his good 'run'… The Rising Pune Supergiant's spinner claimed the prized scalps of Ishan…
Posted by IPL – Indian Premier League on Monday, May 1, 2017