फिल्म

बाहुबली 2 फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है। ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। बाहुबली ने पहले दिन ही भारत में 121 करोड़ की कमाई कर ली थी। साथ ही बाहुबली बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी बन चुकी है

वहीं बाहुबली ने 3 दिन में केवल हिंदी बेल्ट से ही 128 करोड़ की कमाई कर ली है। बाहुबली 2 की इस कमाई के आंकड़े को करण जौहर ने ट्विटर पर शेयर किया है। करण जौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ एतिहासिक वीकेंड की समाप्ति हुई है। हिंदी भाषा में बाहुबली फिल्म के शोज ने पहले दिन 41 करोड़, दूसरे दिन 40.5 करोड़ और तीसरे दिन 46.5 करोड़ कमाए हैं। ग्रैंड टोटल मिलकर 128 करोड़ कमा चुकी है।’

साथ ही बाहुबली ने सन्डे को 46.5 करोड़ की कमाई की है। इसी कमाई के साथ बाहुबली ने एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई के शाहरुख खान की फिल्म हैपी न्यू ईयर के 44.97 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़कर यह नया रिकॉर्ड बनाया है। 3 साल पहले शाहरुख़ खान की हैप्पी न्यू इयर ने यह रिकॉर्ड बनाया था।

फ़िलहाल बॉक्स ऑफिस पर अभी तक आमिर खान की पीके फिल्म 792 करोड़ के साथ नंबर ओने पर बनी हुई है। और दूसरे नंबर पर आमिर खान की फिल्म दंगल 728 करोड़ के साथ दुसरे नंबर पर है।