आज आईपीएल सीजन 10 का 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आमने -सामने हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह मुंबई इंडियंस और आरसीबी का दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले मुकाबले में मुंबई ने बैंगलोर के ऊपर जीत दर्ज की थी।
पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है। बैंगलोर की टीम में बद्री की जगह शेन वाटसन को जगह मिली है। वहीँ हरभजन सिंह की जगह कर्ण शर्मा को जगह दी है। हरभजन सिंह चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
मुंबई ने इस सीजन आईपीएल में लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे आरसीबी की टीम के लिए यह मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर बैंगलोर की टीम ये मैच हारती है तो वह पूरी तरह से प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी।
मुंबई अंकतालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। आरसीबी की टीम 5 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: ट्रैविस हेड, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शेन वॉटसन, मनदीप सिंह, केदार जाधव (विकेटकीपर), पवन नेगी, एडम मिल्ने, श्रीनाथ अरविंद, अनिकेत चौधरी, यज्वेंद्र चहल
मुंबई इंडियंस: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, रोहित शर्मा (कप्तान ), किरॉन पोलार्ड, कृपाल पंड्या, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, मिचेल मैक्लेनाघन, जसप्रित बुमराह , लसिथ मलिंगा