आज आईपीएल सीजन 10 का 38वां मुकाबला खेला जायेगा। यह मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होगा। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में शाम 4 बजे से शुरू होगा।
मुंबई ने इस सीजन आईपीएल में लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे आरसीबी की टीम के लिए यह मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर बैंगलोर की टीम ये मैच हारती है तो वह पूरी तरह से प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी।
क्यूंकि यह आरसीबी का 11वां मुकाबला होगा। वहीं मुंबई का ये 10वां मुकाबला होगा। मुंबई ने अभी तक सीजन में खेले गए 9 मैचों में 7 जीते हैं। 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना भी करना पड़ा है। मुंबई अंकतालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।
बैंगलोर ने अभी तक खेले 10 मैचों में सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल की है। टीम ने 7 मैचों में हार का सामना किया है और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। आरसीबी की टीम 5 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है।
यह मुंबई इंडियंस और आरसीबी का दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले मुकाबले में मुंबई ने बैंगलोर के ऊपर जीत दर्ज की थी।
संभावित टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल / शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव (विकेटकीपर), सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, सैमुअल बद्री, एडम मिल्ने, श्रीनाथ अरविंद, यज्वेंद्र चहल।
मुंबई इंडियंस: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, रोहित शर्मा (कप्तान), क्रूनल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, हरभजन सिंह, मिचेल मैक्लेनाघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रित बुमराह