सप्ताह का हर दिन किसी न किसी ग्रह से संबंधित होता है, आज रविवार का दिन भगवान सूर्य देव का माना जाता है। आज हम आपको अपनी खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि आज के दिन ऐसे कौन-कौन से काम हैं, जो आप लोगों को भूलकर भी नहीं करने चाहिए।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक होनी चाहिए, इसी से व्यक्ति को समाज में सम्मान मिलता है, साथ ही जीवन में जितने भी कष्ट आदि वह भी दूर हो जाते हैं।
आज हम अंजाने में कुछ ऐसे काम कर बैठते हैं, जो हमें नहीं करने चाहिए, ऐसा करने से सूर्य ग्रह के कुप्रभावों का सामना करना पड़ता है। आज के दिन यदि आप नीचे दी गई बातों पर विशेष ध्यान रखेंगे, तो आप पर सदेव सूर्य देव की कृपा बनी रहेगी।
क्या नहीं करना चाहिए
1.) आज सूर्यास्त से पूर्व नमक आदि का सेवन न करें, ऐसा करना बेहद ही अशुभ माना जाता है।
2.) रविवार के दिन मांस और शराब का भूलकर भी सेवन न करें।
3.) आज के दिन बाल न कटवाएं।
4.) आज के दिन हो सके तो तांबे से बनी चीजों को खरीदने और बेचने से बचें।
5.) रविवार के दिन नीले, काले और ग्रे कलर के कपड़े न पहनें, साथ ही आज के दिन जूते का प्रयोग भी न करें।