कल आईपीएल सीजन 10 में 35वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के बीच खेला गया। यह मैच बेहद ही रोमांचक था। इस मैच का परिणाम 20-20 ओवर होने के बाद भी नहीं निकला इसके लिए आईपीएल 10 का पहला सुपर ओवर कराया गया और जीत मुंबई इंडियंस की हुई।
पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से इशान किशन ने शानदारी बल्लेबाजी करते हुए 48 रनों की पारी खेली. ओपनिंक करने आए विस्फोटक बैट्समैन ब्रेंडन मैक्कलम केवल 6 रन बनाये।
मुंबई इंडियंस की टीम जब गुजरात लायंस के दिए हुए 154 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन विकेट गिरने की वजह से मुंबई की टीम 20 ओवर में 153 बनाकर ही ऑल आउट हो गयी। फिर अम्पायरों ने सुपर ओवर का फैसला लिया। यह आईपीएल 10 का पहला सुपर ओवर था।
सुपर ओवर में में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करी। जिसमे पहली गेंद पर सिंगल आया और दूसरी गेंद पर पोलार्ड ने चौका और तीसरी बॉल पर छक्का लगा कर टीम के स्कोर को 11 रन तक पंहुचा दिया। चौथी और पांचवी गेंद पर मुंबई के दो विकेट गिर गयें और मुंबई यहां भी ऑल आउट हो गयी क्योंकि सुपर ओवर में 3 ही खिलाड़ी खेल सकतें हैं।
गुजरात लायंस की बल्लेबाजी सुपर ओवर में भी फ्लॉप रही। बुमराह ने शानदार ओवर किया आवर सुपर में महज 6 रन दिए और मुंबई को जीत दिलाई। बुमराह ने सुपर ओवर की पहली गेंद नो बॉल और दूसरी गेंद वाइड फेंकी थी इसके बावजूद बुमराह ने मात्र 6 ही रन दिए।
मुंबई की तरफ से पार्थिव पटेल ने 44 गेंद में शानदार 70 रनों की पारी खेली। पार्थिव पटेल को 14वें ओवर में फॉकनर ने आउट किया। पार्थिव के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी 5 रन के स्कोर पर फॉकनर का दूसरा शिकार बने। क्रुणाल पंड्या ने भी अच्छी पारी खेली पांड्या ने 3 विकेट लिए और 29 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली।