योगी

लखनऊ. वाणिज्‍यकरों के तीन अफसरों पर सीएम योगी की गाज गिरी है। गंभीर शिकायतों के मिलने के बाद 3 वाणिज्‍यकर अफसरों को सस्‍पेंड कर दिया गया है। मामले में जांच की पुष्टि होने के बाद असिस्‍टेंट कमिश्नर को सस्‍पेंड कर दिया गया है। वहीं, दो अफसरों को सचल दस्‍ते से हटाया गया है। आरोप है कि इन तीनों अफसरों ने मिलकर वाणिज्‍यकर चोरी रोकने में लापरवाही बरती है।