आईपीएल-10 के 34वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को 61 रनों से हराया। 158 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम 100 रन भी नहीं बना पाई। बैंगलोर की टीम 20 ओवेरों में महज 96 रन ही बना पाई। बैंगलोर ने 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बनाये। बैंगलोर की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 55 रनों की पारी खेली। पुणे की तरफ से लोकी फर्ग्यूसन ने 2 और इमरान ताहिर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। एबी डिविलियर्स (3 रन), सैमुअल बद्री (2 रन), एडम मिलने (5 रन), स्टुअर्ट बिन्नी (1 रन), सचिन बेबी (2 रन), केदार जाधव (7 रन) और ट्रेविस हेड ने 2 रन की पारी खेली। 48 रन पर आरसीबी की आधी टीम पैवेलिन लौट गई।
पुणे ने अपने निर्धारित 20 ओवेरों में 157 रन बनाये। पुणे की तरफ से सर्वाधिक रन कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 45 रन बनायें। स्मिथ के आलावा मनोज तिवारी ने 44 राहुल त्रिपाठी ने 37 महेंद्र सिंह धोनी ने 21 और अजिंक्य रहाणे ने 6 रनों की पारी खेली। बैंगलोर की तरफ से बद्री, बिन्नी और नेगी को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कप्तान विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बैंगलोर की टीम में 3 बदलाव हुए और पुणे की टीम में 2 बदलाव। बैंगलोर में क्रिस गेल, मंदीप सिंह और अनिकेत चौधरी को बाहर किया गया है। जबकि पुणे ने शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसी का स्थान लोकी फर्ग्यूसन को मिला।