आईपीएल में आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला 4 बजे से शुरू होगा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और पुणे के पिछले मैच में पुणे की टीम ने बाजी मारी थी। पुणे ने बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच 27 रनों से जीत दर्ज की थी। अब देखना यह होगा की इस मैच में बाजी किसके हाथ आती है।
पुणे की टीम आठ अंको के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर हैं और बैंगलोर की टीम पांच अंको के साथ सातवें स्थान पर बनी हुई है।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स: अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, डैनियल क्रिश्चियन, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चहर, जयदेव उनादकट, लॉकी फर्ग्यूसन, इमरान ताहिर
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), ट्रैविस हेड, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव (विकेटकीपर), सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, सैमुएल बद्री, एडम मिल्ने, श्रीनाथ अरविंद, यज्वेंद्र चहल