भारत के सबसे बड़े दुश्मन और 1993 मुंबई बम धमाके के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान के कराची में दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आई है। फिलहाल उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो दाऊद को कराची के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है।
इसके साथ ही एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पैरालिटिक अटैक के बाद दाऊद को वेंटिलेटर में रखा गया है। बताया जा रहा है कि दाऊट को ब्रेन ट्यूमर हुआ था, जिसका ऑपरेशन पाकिस्तान के कराची में हुआ, मगर ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया। अब उसके शरीर का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है। हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
दाऊद के परिजनों ने बताया अफवाह
दाऊद के पारिवारिक सूत्रों ने उसके दिल का दौरा पड़ने की खबर को खारिज किया है। उनका कहना है कि दाऊद पूरी तरह से ठीक है। उसके दिल का दौरा पड़ने की खबर अफवाह के सिवाय कुछ नहीं है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि दाऊद अपनी पत्नी मेहजबीन के अंकल को देखने अस्पताल गया था। मेहजबीन के अंकल फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। इसके साथ ही एक चैनल से फोन पर बातचीत में दाऊद के सहयोगी छोटा शकील ने कहा कि दाऊद बिल्कुल ठीक हैं और ये खबरें पूरी तरह से अफवाह है।
1993 मुंबई बम धमाकों का आरोपी है दाऊद
भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम 1993 मुंबई बम धमाके का आरोपी है, जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि भारत से भागने के बाद दाऊद ने पाकिस्तान में शरण ली और वो वहां आलीशान जिंदगी जी रहा है। ये भी कहा गया है कि दाऊद को पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तानी सेना का संरक्षण हासिल है।
साल 2015 में भारत सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में दाऊद के 9 ठिकाने हैं। इसके साथ ही उसके पास तीन पाकिस्तानी पासपोर्ट भी हैं, जिसे वो यात्रा के लिए इस्तेमाल करता है।