कोलकाता

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स पर दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हरा दिया  है। कोलकाता ने 161 रनों का लक्ष्य 22 गेंदें शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोलकाता की जीत में रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर का अहम रोल रहा।

रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीरके बीच 108 रनों की साझेदारी हुई। रॉबिन उथप्पा (59 रन, 33 गेंदों पर) रन आउट हुए। उथप्पा ने अपनी पारी में 4 छक्के और 5 चौके लगाए। उन्होंने 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मनीष पांडे (5 रन), सुनील नरेन (4 रन), गंभीर 71 (52 गेंद) और एसपी जैकसन 12 रन बनाकर नाबाद रहे। 16.2 ओवर में कोलकाता ने 161 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
कोलकाता ने 9 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंंक हासिल कर लिए हैं और वह टॉप पर कायम है। जबकि दिल्ली अपने सात मैचों में 5 हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने होमग्राउंड पर टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। दोनों टीमों में बदलाव भी किया गया है। कोलकाता में 2 और दिल्ली में एक बदलाव किया गया है।

दिल्ली अपने निर्धारित 20 ओवेरों में 160 रन ही बना पाई। दिल्ली की तरफ से संजू सैमसन ने सर्वाधिक 60 रन बनाये। संजू सैमसन ने छक्का लगा कर 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सैमसन ने 38 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। संजू के आलावा श्रेयस अय्यर (47 रन), ऋषभ पंत (6 रन),कोरी एंडरसन (2 रन) और करुण नायर 15 रन बनाकर आउट हुए।

कोलकाता की तरफ से नाथन कुल्टर नाइल ने सर्वशिक 3 विकेट लियें। उमेश, नरेन को एक-एक विकेट मिला।

दिल्ली की ओर से करुण नायर और संजू सैमसन ने पारी की शुरुआत की। 48 के स्कोर पर को सुनील नरेन ने अपनी फिरकी से एलबीडब्ल्यू कर दिया।