आईपीएल के 33वें मैच में आज रात के आठ बजे किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा. किंग्स इलेवन पंजाब जहां रैंकिंग में 6 अंकों के साथ छठवें स्थान पर है वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 9 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है।
किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले सात मैचों में ऐसी कोई टीम नहीं उतारी है जिसमें परिवर्तन न किया हो। उन्होंने अपना अंतिम मैच गुजरात लायंस के खिलाफ जीता है।
किंग्स इलेवन पंजाब : मनन वोहरा, मार्टिन गुप्टील, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), इयोन मॉर्गन, अक्षर पटेल, रिधिमान साहा (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, अनुरीत सिंह, के.सी. करिआप्पा, ईशांत शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, मोइजिस हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, नमन ओझा (विकेटकीपर), आशीष नेहरा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल