आज आईपीएल में 2 मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमे से सीजन 10 में 32वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 28 अप्रैल, शुक्रवार को दोपहर 4 बजे ईडन गार्डन, कोलकाता के मैदान पर होगा। जहीर खान की सगाई के बाद दिल्ली का ये पहला मुकाबला होगा।
आईपीएल 10 अपना आधा सफर तो तय कर चुका है। इस बार आईपीएल 10 में 60 मैच होने हैं। जिसमे से कोलकाता का आज 9वां मुकाबला होगा तो वहीं दिल्ली का ये सातवां मुकाबला होगा।
कोलकाता की टीम अपने खेले 8 मैचों में से 6 मैच में शानदार जीत करके 12 अंको के साथ अंकतालिका में नंबर एक पर काबिज है। वहीं दिल्ली की टीम ने अभी तक खेले 6 मुकाबलों में 2 में जीत दर्ज की है और 4 मुकाबलों में हार का मुंह देखा है। 4 अंको अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं।
इस सीजन में ये कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले हुए मैच में कोलकाता ने दिल्ली पर जीत दर्ज की थी।
दिल्ली की टीम श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सैम बिलैंग्स जैसे शानदार बल्लेबज हैं। वहीं गेंदबाजी में कप्तान जहीर खान और अमित मिश्रा पर जीत हासिल करने के लिए विरोधी बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने का खासा दारोमदार होगा।