टीवी अभिनेत्री निकिता दत्ता, जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविज़न के शो ‘एक दूजे के वास्ते’ में देखी गई थीं, हाल ही में घायल हो गयी हैं।
एक सेल्फ डिफेन्स क्लास के दौरान अभिनेत्री ने खुद को घायल कर लिया और अब वे इलाज के लिए डॉक्टर के चक्कर लगा रही हैं। इससे पहले, जब उनका शो ऑन एयर था, तब भी उनको दो बार डॉक्टर के पास ले जाया गया था। इस बार फिर उनके एंकल में क्रेप बैंडेज बंधी नज़र आ रही है।
उन्होंने अपने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें उसके दाएं एंकल पर क्रेप बैंडेज बंधी थी।
उन्होंने इस फोटो का कैप्शन दिया, “सेल्फ डिफेन्स क्लास में पहला दिन का पुरस्कार ?”
First day reward at self defense class ? pic.twitter.com/eM8KUejsHz
— Nikita Dutta (@nikifyinglife) April 25, 2017
एक मनोरंजन वेबसाइट इंडिया फोरम से बात करते हुए निकिता ने कहा, “मैं जिमिंग कर रही थी और अब योग कर रही हूं लेकिन ये मेरे फैट लॉस में मदद नहीं कर रहा है। मैंने थोड़ा सा वजन बढ़ा लिया था, इसलिए मेरे कोच ने मुझे किक बॉक्सिंग शुरू करने का सुझाव दिया। ”
अभिनेत्री ने आगे कहा, “मेरा पहला दिन था और मैं अभी किक्स सीख चुकी थी। मैं पूरे दम से बैग को लात मार रही थी तो मैंने गलती से मेरे कोच की कोहनी पर मार दिया । उस वक़्त मुझे दर्द नहीं हुआ और मैंने किकिंग जारी रखी , लेकिन बाद में मेरे एंकल पर सूजन आ गयी और मुझे डॉक्टर के पास जाना पड़ा। सौभाग्य से, कुछ भी मेजर नहीं था और डॉक्टर ने कहा कि मैं 3-4 दिनों में ठीकहो जाउंगी। ”
निकिता दत्ता नई दिल्ली से हैं और शो ‘ड्रीम गर्ल – एक लड़की दीवानी सी’ शो से लोकप्रिय हुई हैं। निकिता बॉलीवुड की फिल्म ‘लेकर हम दीवाना दिल’ में देखी भी गई थीं , जो 2015 में रिलीज़ हुई थी।