केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को जेईई मेन 2017 का रिजल्ट घोषित किया। जिसमें राजस्थान के उदयपुर के कल्पित वीरवल ने जेईई में टॉप किया है। इस होनहार छात्र ने न केवल पहली रैंक हासिल की है बल्कि एक और कमाल भी किया है। कल्पित को एग्जाम में 100 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं, मतलब कल्पित ने 360 में से पूरे 360 नंबर हासिल किए हैं और वो सामान्य और एससी दोनों कैटेगिरी में नबंर पहले स्थान पर हैं। वीरवल के पिता कंपाउंडर हैं जबकि मां अध्यापिका हैं।
यह भी पढ़े : सीबीएसई ने मॉडरेशन नीति को किया खत्म, अब 12 वीं में नहीं मिलेंगे ग्रेस मार्क्स
17 साल के कल्पित का कहना है कि स्कूल और कोचिंग के साथ ही दिन में 5 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे। वीरवल ने बताया कि आज सुबह सीबीएसई के चेयरमैन आर के चर्तुवेदी ने फोन कर इस बात की जानकारी दी कि वो जेईई मेन के टॉपर हैं। वीरवल के अनुसार उनका अगला लक्ष्य जेईई एडवांस की तरफ है, जिसकी परीक्षा अगले महीने होनी है।
यह भी पढ़े : दिल्ली यूनिवर्सिटी में टीचर्स के कई पदों पर निकली भर्तियां
संगीत और क्रिकेट के शौकीन वीरवल के अनुसार उन्होंने भविष्य की योजनाएं तय नहीं की है, मगर वो आगे चलकर आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं।