सृष्टि

 

भारत की सृष्टि कौर को मिस टीन यूनिवर्स के खिताब से नवाज़ा गया है। ये प्रतियोगिता मानागुआ में हुआ जिन में विश्व भर की 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सृष्टि को बेस्ट नेशनल कस्टम कॉस्ट्यूम का भी अवार्ड मिला। इस सेगमेंट में उन्होंने भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर की ड्रेस पहनी थी।

सृष्टि कौर लंदन कॉलेज ऑफ़ फैशन की छात्रा हैं।

सृष्टि

ये प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स oraganization द्वारा 15 से 19 साल की टीनएजर्स आयोजित की जाती है। ज़्यादातर प्रतियोगी लैटिन अमेरिका और वेस्ट इंडीज के थे। एक यूरोप और एक अफ्रीका की भी प्रतियोगी थी। सृष्टि के साथ टॉप 3 में जगह बनाने वाले अन्‍य कंटेंस्‍टेंट मेक्सिको की एरि ट्रावा और कनाडा की समांथा पियरे रहीं।

देखिये तस्वीरें

SHristi

SHristi