सृष्टि

नोएडा की रहने वाली सृष्टि कौर ने भारत का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है। सृष्टि मिस टीन यूनिवर्स 2017 चुनी गयीं हैं। उन्‍होंने इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से आई 25 प्रतिभागियों को पिछाड़ते हुए ये खिताब हासिल किया।

आपको बता दें कि ये प्रतियोगिता अमेरिका के मेनेगुआ में आयोजित की गई थी। सृष्टि के साथ टॉप 3 में जगह बनाने वाले अन्‍य कंटेंस्‍टेंट मेक्सिको की एरि ट्रावा और कनाडा की समांथा पियरे रहीं।

इस मौके पर सृष्‍टि को बेस्‍ट नेशनल कॉस्‍ट्यूम का अवॉर्ड भी मिला। उन्‍होंने प्रतियोगिता पर भारतीय राष्‍ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर ड्रेस पहनी थी।

सृष्टि
हिंदुस्‍तान टाइम्‍स के मुताबिक, सृष्टि लोटस वैली इंटरनेशनल स्‍कूल नोएडा की पूर्व छात्रा हैं। वे अभी लंदन स्‍कूल ऑफ फैशन में पढ़ रही हैं।गौरतलब है कि इससे पहले सृष्टि को मिस टीन टियारा इंटरनेशनल का खिताब भी मिल चुका है।