भारतीय शॉटपुटर मनप्रीत कौर वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पर आ गई हैं। उन्होंने एशियाई ग्रां प्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। इसके साथ ही मनप्रीत वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पर आ गई हैं। मनप्रीत ने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 18.86 मीटर दूरी पर गोला फेंक कर रिकॉर्ड कायम कर लिया है.
करमजीत कौर ने अपनी पत्नी (मनप्रीत कौर) को 7 साल से ट्रेंनिग दे रहे हैं। मनप्रीत कौरके के पति करमजीत सिंह है। करमजीत पेशे से एक शॉटपुटर हैं।
बतादें इससे पहले 7 साल बाद शानदार वापिसी करते हुए मनप्रीत कौर ने दिखा दिया उन्होंने अपने परिवार के खातिर खेल खेलना बंद किया था, लेकिन वह खेलना नहीं भूली थीं। मनप्रीत ने 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले चुकीं हैं। एक बेटी को जन्म देने के बाद उन्होंने खेल से दूरी बना ली थी, ताकि वह अपनी बेटी की परवरिश अच्छे से कर सकें।