पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज गुरुवार सुबह को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमेन के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में सचिन और सर डॉन ब्रैडमैन दोनों साथ में हैं। ये फोटो काफी साल पुरानी है। ये फोटो डॉन ब्रैडमेन के उनके 90वें जन्मदिन की है।
सचिन ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘वह डॉन ब्रैडमेन से उनके 90वें जन्मदिन के मौके पर मिले थे, यह तस्वीर उनके लिए काफी खास है।’
आपको बता दें कि डॉन ब्रैडमैन के 90वें जन्मदिन पर तेंदुलकर उनसे उनके एडिलेड स्थित आवास पर मिले थे। ब्रैडमैन ने उन्हें अपनी सर्वकालिक एकादश में शामिल किया था। तेंदुलकर ने 1998 में ब्रैडमैन से मुलाकात को याद करते हुए कहा कि वह और अन्य आमंत्रित खिलाड़ी शेन वार्न इतने अधिक घबराए हुए थे कि यह फैसला नहीं कर पाए कि ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज के साथ पहले किसे बात करनी चाहिए।
सबसेमहान खिलाड़ी रहें डॉन
सर डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन 99.94 का औसत, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 95.15 का औसत है। जो अभी तक रिकॉर्ड ही बना हुआ है। आज तक कोई इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है। आपको बता दें कि ब्रेडमैन सचिन तेंदुलकर से बहुत प्रभावित थे, उनका कहना था कि सचिन को देखकर उन्हें अपने खेलने के दिन याद आते हैं।