टीवी और बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर फिर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमे उन्होंने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगायें है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि 10-12 पुलिस वाले उनके घर की तलाशी लेने पहुंचे और उनकी बीवी अकेले रहती है।
इस वीडियो में एजाज खान का कहना है कि, ‘मेरे घर में 10 -12 पुलिस वाले गए। वो लोग घर की तलाशी लेना चाहते है उनका कहना है कि घर में ड्रग्स है। ये लोग मेरे घर में ड्रग्स रखकर मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे भाई लोगों घर पर मेरी बीवी और बच्चा अकेला है। मेरे यारों आप लोगों को मेरा घर पता है। घर जा कर मोहब्बत दिखाओ और बताओ उनको कि मई अकेला नहीं हूँ। पुलिस बिना किसी सर्च वारंट के मेरे घर की तलाशी करना चाहती है। वाह बीजेपी सरकार वाह।’
Posted by Ajaz khan on Wednesday, April 26, 2017
आपको बता दें कि बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे एजाज ने फेसबुक पर यह जानकारी दी। एजाज खान के इस फेसबुक वीडियो को अभी तक 10 लाख लोग देख चुके हैं। जबकि उनकी पोस्ट पर बहुत सारे लोगों ने रिएक्ट किया है। लोग कमेंट करके कह रहे हैं कि आप अकेले नहीं हैं हम आपके साथ हैं।