राइटर अनविता वाजपेयी ने चेतन भगत पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया है। भगत की किताब ‘वन इंडियन गर्ल’ को लेकर लगाए गए हैं। जिसको लेकर अनविता वाजपेयी ने बंगलुरु कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कोर्ट ने ‘वन इंडियन गर्ल’ की बिक्री पर अस्थाई रूप से रोक लगाने का आदेश भी दे दिया है। भगत ने लगाए गए साहित्यिक चोरी के आरोपों को खारिज किया है।
दोनों लेखक आईआईटी और आईआईएम के भूतपूर्व छात्र हैं। वाजपेयी ने बताया कि जनवरी 2014 में आईआईटी मद्रास में लॉन्च के वक्त उन्होंने अपनी किताब की एक कॉपी चेतन भगत को दी थी।
अनविता लेखक ने कहा, ‘महेश दत्तानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा वह उन चंद लोगों में से एक थे, जिन्हें मैंने किताब की एक कॉपी दी थी। मैंने उन्हें एक ईमेल लिखकर किताब पर उनकी राय मांगी थी। मैंने उनसे दरख्वास्त की थी कि वह किताब की एक प्रस्तावना लिख दें, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
Hi Guys,Just wanted to share something. Today I learnt that someone called Anvita Bajpai has filed a case in the…
Posted by Chetan Bhagat on Monday, April 24, 2017
वाजपेयी ने फरवरी में चेतन भगत से किताब के प्रकाशन पर रोक लगाने और क्षतिपूर्ति के तौर पर 5 लाख रुपये की मांग की थी। चेतन के इसका जवाब ना देने पर जाने पर वाजपेयी ने कोर्ट का रुख किया।