इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड यानी इफको ने हरियाणा के करनाल जिले में iffcobazar.in के नाम से एक पोर्टल की शुरुआत की है। इसके माध्यम से किसान खेती से संबंधित सामान ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।
विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक कंपनी इफको के इस पोर्टल की शुरुआत के मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ यूसी अवस्थी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इफको ऐसे बहुआयामी कार्यक्रमों की शुरुआत कर रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को भी डिजिटल क्रांति का फायदा देना है।
अवस्थी ने कहा कि किसानों के लिए ऑनलाइन सेवा अभी हरियाणा में शुरू की गई है, इसको पूरे देश में शुरू करने की तैयारी है, जिससे किसान अब घर बैठे खेती से जुड़ी चीजों को खरीद सकेंगे।
स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा इफको
आपको बता दें कि इफको स्वर्ण जयंती वर्ष मना रही है और इसके तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में 125 किसान और सहकार सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।
बीते 13 अप्रैल को ही सिक्किम की राजधानी गंगटोक में आयोजित यह सम्मेलन स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों की श्रृंखला का 62वां पड़ाव था। जहां एमडी यूएस अवस्थी ने सिक्किम सरकार के साथ ज्वाइंट वेंचर में सिक्किम इफको ऑर्गेनिक्स लिमिटेड नाम से कंपनी बनाने का ऐलान किया है।
इसके साथ ही बरेली में वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार की मौजूदगी में इफको युवा नाम से www.iffcoyuva.in एक पोर्टल की शुरुआत की गई है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को करियर से संबंधित जानकारी देना है।