कोलकाता

आज आईपीएल 10 में केवल एक ही मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला रत 8 बजे खेला जाएगा।

पुणे ने शानदार वापसी करते हुए आठ टीमों की अंकतालिका में चौथा स्थान हासिल किया है। पुणे ने सोमवार को वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 10 के 28वें मैच में मुंबई इंडियंस को तीन रनों से हराया था। इस जीत में पुणे के बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट द्वारा अंतिम ओवरों में की गई शानदार गेंदबाजी का अहम योगदान रहा था।

पुणे की बल्लेबाजी
पुणे को राहुल त्रिपाठी शानदार शुरुआत दिला रहें है पिछले मैच में रहाणे ने भी अच्छी बल्लेबाजी करि थी। मनोज तिवारी अंतिम ओवरों में हमेशा टीम के खाते में अहम रनों का इजाफा करते हुए उसे अच्छा स्कोर प्रदान करते हैं। मुंबई के खिलाफ भी उन्होंने तेजी से 22 रन जोड़ते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया था। महेंद्र सिंह धोनी भी फॉर्म में आ चुके हैं। पुणे के कप्तान स्टीवन स्मिथ आज कल फॉर्म में नहीं चल रहें हैं। इस सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स बल्ले से अभी तक कुछ नहीं कर पाए हैं।

पुणे की गेंदबाजी
पुणे की गेंदबाजी काफी कमजोर है। लेग स्पिनर इमरान ताहिर के अलावा कोई और गेंदबाज पुणे के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पारहे है। स्टोक्स ने गेंद से उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कोलकाता बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों है मजबूत
कोलकाता की गेंदबाजी उसकी ताकत है हालांकि उसकी बल्लेबाजी भी बेहद मजबूत है। कोलकाता ने अपने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया था। उसने विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, केदार जाधव जैसे दिग्गज बल्लेबाज से सजी रॉयल चैलेंजर्स को 49 रनों पर ढेर करते हुए 82 रनों से जीत हासिल की थी।

उमेश यादव, नैथन कूल्टर-नाइल और क्रिस वोक्स तेज गेंदबाजों से सजी तिकड़ी उसके लिए बेहद प्रभावी काम कर रही है। सुनील नरेन, कुलदीप यादव के रूप में उसके पास दो सफल स्पिनर हैं।

बल्लेबाजी में कप्तान गौतम गंभीर , उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान मौजूद हैं।