जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। पीसीबी ने टीम के पूर्व वनडे कप्तान अजहर अली और टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज उमर अकमल को भी टीम में शामिल किया है। टीम में शामिल किए गए अजहर अली और उमर अकमल को पीसीबी ने वेस्टइंडीज दौरे से पहले ही खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया था। मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने इन दोनों खिलाड़ियों पर विश्वास जताते हुए एक मौका और दिया है।
उमर अकमल के भाई कामरान अकमल को आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम में जगह नहीं डी गयी है जिससे कामरान को टीम में शामिल न करना इतना गलत लगा कि उन्होंने ट्वीट करके अपनी नाराजगी करी। उन्होंने अपने ट्विटर में लिखा कि मै इस टूर्नामेंट से पहले घरेलू क्रिकेट में 3 साल से मेहनत कर रहा हूं लेकिन कोई बात नहीं जो भी होगा वो अच्छा ही होगा।
Disappointed 4 not being selected for CT17 as i have really worked hard in domestic for last 3 years never mind i still hope for the best.
— Kamran Akmal (@KamiAkmal23) April 25, 2017
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम
सरफराज अहमद (कप्तान), अहमद शहजाद, अज़हर अली, बाबर आज़म, उमर अकमल, मोहम्मद हफीज, फखड़ जमान, इमाद वसिम, जुनैद खान, मोहम्मद अमीर, शदाब खान, शोएब मलिक, हसन अली, वहाब रियाज, फहीम अशरफ