कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक शॉकिंग न्यूज़ है। अभी तक वो कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर से हुए विवाद से उबरे भी नहीं थे कि एक और बुरी खबर आ गयी। सुनने में आ रहा है कि सोनी चैनल ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को रिन्यू करने से मना कर दिया है।
सुनील ग्रोवर के विवाद के बाद तो जैसे ‘द कपिल शर्मा शो’ के हर किरदार ने शो से अपना इंट्रेस्ट ही खो दिया लेकिन कपिल इस शो की टीआरपी वापस लाने के लिए न जाने कितनी कोशिशें कर चुके हैं पर पता नहीं उनकी ये साढ़े साती कब ख़तम होगी और उनके अच्छे दिन आएँगे।
नए कॉमेडियंस को लेने के बावजूद भी ये शो पहले जितना पॉपुलर नहीं हो पा रहा है कभी-कभी तो कपिल को शो की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ जाती है। सूत्रों की मानें तो अब इस शो को 107 करोड़ रूपए देने के लिए कोई राज़ी नहीं हो रहा है बिना सुनील ग्रोवर और अली असगर को वापस लाए कपिल का शो चलने की स्थिति में नहीं है।
कपिल की लाख कोशिशों के बाद भी सुनील ग्रोवर और अली असगर नहीं मानेंऔर कपिल शर्मा और इस शो के डायरेक्टर को काफी घाटे का सामना करना पड़ा। लेकिन कीकू शारदा अभी भी कपिल के शो में मौजूद हैं जिनकी वजह से यह शो चल रहा है।