बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपनी बोल्डनेस और विवादों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में राधिका ने एक नया फोटशूट किया जिसमें वो बेहद हॉट नज़र आ रही हैं।
उन्होंने इस शूट की फोटोज़ इंस्टाग्राम पर अपलोड करके कैप्शन दिया , “Shot at home by @shivajistormsen @cloverwootton #photoshoot #timeoff #home #weddingdress #throwbackphoto #blacknwhite“.
छोटे गाउन में ये ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें इस क्लासिक ब्यूटी की सुंदरता को और बढ़ा रही हैं।
वर्तमान प्रोजेक्ट्स की बात करें तो राधिका अक्षय कुमार स्टार फिल्म ‘पद्मन’ में नज़र आएँगी जिसमें सोनम कपूर भी अहम रोल अदा कर रही हैं। ये फिल्म प्रोडूसर के तौर पर ट्विंकल खन्ना की डेब्यू फिल्म होगी।