आज आईपीएल 10 में एक ही मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला गत विजेता हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और के बीच रात आठ बजे से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने पिछले मैच में मात्र 49 रन पर ऑल आउट हो गयी थी। इस मैच में अब क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों वाली टीम ऐसी ही वापसी करनी होगी। उसके लिए ये आसान नहीं होगा, क्योंकि सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम होगी।
बैंगलोर ने अभी तक 7 मैच खेले हैं जिसमे उसके महज चार अंक हैं। पॉइंट टेबल में बैंगलोर सबसे नीचे चल रही है। इस टीम को जीत की सख्त दरकार है। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद टीम है। उसने सात मैचों में आठ अंक हासिल किए हैं। बेंगलुरु में हुए तीन मैचों में आरसीबी टीम सिर्फ एक मैच ही जीती है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेयिंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, सैमुएल बद्री, तिमल मिल्स, श्रीनाथ अरविंद, यज्वेंद्र चहल
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेयिंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइजिस हेनरिक्स, युवराज सिंह, बेन कटिंग / मोहम्मद नबी, दीपक हुड्डा, नमन ओझा (विकेटकीपर), बिपुल शर्मा / एमडी। सिराज, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा