लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच सोमवार को हुए मैच के दौरान खूब हंगामा हुआ। RCB के विराट कोहली और LSG के नवीन उल हक के बीच मैच के दौरान बहस हुई। मैच के बाद में LSG के मेंटर गौतम गंभीर और विराट कोहली आपस में भिड़ गए।
ये पहली बार नहीं है जब मैदान में विराट कोहली किसी खिलाड़ी से भिड़े हैं। इसके पहले भी वह कई खिलाड़ियों से भिड़ चुके हैं। कुछ इसी तरह का गुस्सा गौतम गंभीर के साथ भी देखने को मिला है। वह भी कई बार मैच के दौरान खिलाड़ियों से भिड़ते हुए नजर आ चुके हैं।
ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो अक्सर मैदान पर दूसरों से भिड़ जाते हैं। ऐसे में हमने मनोवैज्ञानिक डॉ. एलके सिंह से बात की। उनसे समझने की कोशिश की है कि आखिर मैच के दौरान खिलाड़ियों को गुस्सा क्यों आता है? इसके पीछे कारण क्या है? इसे कैसे ठीक किया जा सकता है? क्या ये कोई बीमारी है? आइए जानते हैं…