छोटे पर्दे के शो ‘हम रहें ना रहें हम’ में नजर आने वालीं एक्ट्रेस टीना दत्ता अपनी पर्सनैलिटी को लेकर अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बन जाती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस को सकारात्मक कमेंट के साथ ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में टीना ने ओपन लेटर लिखकर नेटिजन्स को सबक सिखाया है। साथ ही यह साफ करती नजर आई हैं कि उन्हें नकारात्मक टिप्पणी से कुछ फर्क नहीं पड़ता है।
ट्रोल्स के नाम टीना दत्ता का लेटर
टीना दत्ता ट्रोल्स के नाम अपने लेटर में लिखती हैं, ‘प्रिय ट्रोल्स, एक ऐसी दुनिया में जहां आप नफरत और नकारात्मकता फैलाने में विश्वास कर सकते हैं, मैं आपको बता दूं कि जितना अधिक आप मुझे नीचे खींचने की कोशिश करेंगे, उतना ही ऊंचा उठने का मेरा उत्साह बढ़ जाएगा। आप बात करते हैं क्योंकि मुझे कुछ सही करना चाहिए। आपको एक टॉकिंग पॉइंट देने के लिए तो करते रहो, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगो का काम है कहना।’
नकारात्मकता से दूर रहती हैं टीना
टीना दत्ता ने आगे लिखा है, ‘मेरे प्यारे ट्रोल्स आप जो कहते हैं वह दर्शाता है कि आप कौन हैं, जिस तरह से मैं इसे हैंडल करती हूं वह मेरी गरिमा को दर्शाता है। मैं जीतूंगी, मैं नहीं बदलती क्योंकि थोड़ी सी भी नकारात्मकता मेरे उत्साह और सकारात्मकता पर हावी नहीं हो सकती।’
‘हम रहें ना रहें हम’ में नजर आ रहीं एक्ट्रेस
टीना दत्ता कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के बाद ‘हम रहें ना रहें हम’ में नजर आ रही हैं। इसमें उनके अपोजिट जाने-माने एक्टर जय भानुशाली हैं। इसके अलावा टीना सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। साथ ही समय-समय पर पैरेंट्स संग रील्स बनाकर फैंस को विजुअल ट्रीट देती नजर आती हैं। वहीं, टीना को बिग बॉस हाउस के अंदर शालीन भनोट संग अपने रिश्ते को लेकर काफी ट्रोल किया गया था। हालांकि, वक्त बीतने के साथ ही टीना और शालीन ने शो में ही अपने रिश्ते को खत्म कर दिया था।