म्यूचुअल फंड में खुदरा निवेशकों का औसत निवेश मार्च में तीन फीसदी घटकर 68,321 रुपये रह गया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, खुदरा निवेशकों के खातों का औसत आकार मार्च, 2022 में 70,199 रुपये था। मार्च, 2023 में यह 68,321 रुपये रह गया। आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान संस्थागत निवेशकों का निवेश 10.11 करोड़ रुपये प्रति खाता रहा।