पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा समेत पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोड़ी और विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने राज्यपाल आवास के बाहर प्रदर्शन मामले में दर्ज एफआईआर को खारिज करने के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई है। इस मामले में हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी।
याचिका दाखिल करते हुए अमन अरोड़ा, जय कृष्ण रोड़ी व कुलवंत सिंह ने याचिका दाखिल करते हुए उनके खिलाफ अक्तूबर 2021 को दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की। याचिका में बताया गया कि तीन अक्तूबर 2021 को लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में याचिकाकर्ता ने अपने साथियों के साथ चंडीगढ़ में राज्यपाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया था।
इस प्रदर्शन के चलते चंडीगढ़ पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की दी थी। इस मामले में दिल्ली के आप विधायक जरनैल सिंह को चंडीगढ़ की जिला अदालत 29 अक्तूबर 2022 को जमानत भी दे चुकी है। एफआईआर रद्द करने से जुड़ी उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने ट्रायल पर 19 मई तक रोक लगाते हुए चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांग चुका है।