Lucknow Nikay Chunav, Lucknow Municipal Corporation Live:
उत्तर प्रदेश में आज निकाय चुनाव हैं। लखनऊ मंडल के उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी में मतदान होगा। सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। बूथों पर मतदातओं की लंबी लाइन लगी है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के विपुलखंड स्थित स्कॉलर्स होम स्कूल में मतदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं।
गोंडा के नगर निकायों में सुबह नौ बजे तक हुआ मतदान प्रतिशत
करनैलगंज – 12.02 प्रतिशत
नवाबगंज – 12.89 प्रतिशत
बेलसर – 15.67 प्रतिशत
तरबगंज – 11.3 प्रतिशत
मनकापुर – 10.05 प्रतिशत
धानेपुर – 16 प्रतिशत
खरगूपुर – 10.86 प्रतिशत
कटरा – 12 प्रतिशत
परसपुर – 11.68 प्रतिशत
कुल मतदान – 11.985 प्रतिशत
बहराइच के नगर निकायों में सुबह नौ बजे तक हुआ मतदान प्रतिशत
रायबरेली में सुबह नौ बजे तक का मतदान प्रतिशत
रायबरेली 8 प्रतिशत
लालगंज 12. 5 प्रतिशत
डलमऊ 14.55 प्रतिशत
नसीराबाद 16 प्रतिशत
शिवगढ़ 12 प्रतिशत
ऊंचाहार 10.96 प्रतिशत
सलोन 11.82 प्रतिशत
महाराजगंज 10.13 प्रतिशत
परशदेपुर 10 प्रतिशत
बछरावां 13.65 प्रतिशत
सीतापुर में सुबह नौ बजे तक का मतदान प्रतिशत
सीतापुर 8
महमूदाबाद 11
खैराबाद 14
मिश्रिख 12
बिसवां 10.75
लहरपुर 9
पैंतेपुर 13
महोली 11
कुल औ
हरगांव 10
सिधौली 6.5
तंबौर 14
कुल औसत 10.85