भाजपा सांसद व पशु रक्षा की पैरोकार मेनका गांधी ने बुधवार को एक विद्यालय में आयोजित मेधावियों के सम्मान समारोह में कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब खुद शाकाहारी थे। कोई भी धर्म व कौम हिंसा की बात नहीं करता है। सभी आपस में प्रेम व भाईचारा बढ़ाने की बात करते हैं। इसलिए बच्चों को स्कूलों में पढ़ाई के साथ ही सभी धर्मों के बारे में भी जानकारी देनी चाहिए।
सांसद ने कार्यक्रम में मौजूद प्रबंधक और शिक्षकों को स्कूल में बच्चों को धार्मिक ग्रंथ कुरान, बाइबल और गीता पढ़ाने की सलाह देते हुए कहा कि मैंने खुद 40 से 50 बार कुरान पढ़ी है। सभी धर्मों की अच्छी बातें बच्चों को पता होनी चाहिए। उन्होंने स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता अपनाने, पेड़ लगाने व अंग्रेजी पढ़ाने की भी सलाह दी।