Sarkari jobs 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हाईस्कूल-इंटर पास युवाओं के पास सुनहरा अवसर है। कई विभागों में नौकरियां हैं। जहां आवेदन किया जा सकता है।
लाइव अपडेट
गुजरात हाईकोर्ट भर्ती आयु-सीमा
गुजरात हाईकोर्ट की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में विभिन्न वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी। इसके साथ ही अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एक हजार रुपये और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को पांच सौ रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
Gujarat High Court Recruitment 2023
गुजरात उच्च न्यायालय में बंपर पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन रिक्तियों के लिए आवेदन 28 अप्रैल से जारी हैं। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 मई, 2023 को रात 11 बज कर 59 मिनट तक रहेगी।
गुजरात उच्च न्यायालय में बंपर पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन रिक्तियों के लिए आवेदन 28 अप्रैल से जारी हैं। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 मई, 2023 को रात 11 बज कर 59 मिनट तक रहेगी।
UPSC Forest Service Mains Exam 2023 Interview
ज्ञात हो कि आयोग ने भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2022 के लिए 23 दिसंबर 2022 को घोषित परिणामों के आधार पर आईएफएस मुख्य परीक्षा 2022 व्यक्तित्व परीक्षण यानी साक्षात्कार पांच जून, 2023 से शुरू करने का निर्णय लिया है। साक्षात्कार के दौर में भाग लेने के लिए भारतीय वन सेवा की मुख्य परीक्षा में कुल 366 उम्मीदवारों को चुना गया है। आयोग सभी योग्य उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के ई-बुलावा पत्र जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in और upsconline.in पर अपलोड करेगा।
UPSC Forest Service Mains Exam 2023 Interview
संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा के लिए विस्तृत साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग पांच जून 2023 से भारतीय वन सेवा के लिए साक्षात्कार आयोजित करेगा। जिन उम्मीदवारों ने भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा में अर्हता प्राप्त की है, वे आधिकारिक वेबसाइट -upsc.gov.in पर उपलब्ध विस्तृत साक्षात्कार कार्यक्रम देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
BTSC recruitment 2023
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने डेयरी फील्ड ऑफिसर/डेयरी टेक्निकल ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 2 जून, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 40 रिक्तियों को भरना है।
UPPSC Pre Admit Card Out
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंबाइंड अपर सबऑर्डिनेट प्रारंभिक भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।