जर्मन ब्रांड ने Blaupunkt ने भारतीय बाजार अपने स्मार्ट टीवी की नई सीरीज Sigma लॉन्च की है। Blaupunkt सिग्मा सीरीज के तहत 40 इंच का स्मार्ट टीवी पेश किया गया है। Blaupunkt के इस टीवी की बिक्री फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल में होगी। इस सेल में Blaupunkt के अन्य टीवी मॉडल पर 75% की छूट मिलेगी।