एंबुलेंस के फर्जी तरीके से पंजीकरण कराने से साथ गैंगस्टर के मामले में आरोपी बनाए गए माफिया मुख्तार अंसारी पर शिकंजा और कस गया है। तीन मई को एमपी एमएलए कोर्ट में गैंगस्टर के मामले में उसकी पेशी है। मुख्तार ने अदालत को पत्र लिखकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वकील से 30 मिनट की मुलाकात की गुहार लगाई, ताकि वह अपने बचाव के लिए चर्चा कर सके।
गैंगस्टर के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी व उसके 12 गुर्गों के खिलाफ एमपी/एमएलए कोर्ट में आज सुनवाई होगी। मुख्तार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने वकील से 30 मिनट की मुलाकात की भी मांग की थी। कोर्ट इस पर भी सुनवाई करेगी। मुख्तार की पेशी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी।
फर्जी तरीके से एंबुलेंस का पंजीकरण कराने का केस दर्ज होने के बाद पिछले साल 24 मार्च को मुख्तार अंसारी समेत 13 लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि मुख्तार जेल में बंद रहकर भी हत्या, अपहरण व जमीनों पर अवैध कब्जा करवाने के कृत्य करवाता रहा। एसएचओ देवा पंकज कुमार सिंह ने बीते जनवरी माह में गैंगस्टर के केस की विवेचना पूरी करने के बाद मुख्तार समेत 13 लोगों के खिलाफ एमपी/एमएलए कोर्ट में आरोप-पत्र दाखिल किया था।
इस केस में अदालत में आरोपों पर बहस होने जा रही है। तीन मई को कोर्ट में इस मामले की सुनवाई है। इससे पहले मुख्तार अंसारी ने अपने वकील के जरिए अदालत से मांग की कि उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वकील से आधा घंटे की मुलाकात कराने की अनुमति दी जाए ताकि वह अपने बचाव में चर्चा कर सके। बुधवार को कोर्ट इस प्रार्थना पत्र पर भी सुनवाई करेगी।