एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल का नौकरियों पर खतरा बढ़ना अब शुरू हो गया है। हाल ही में चीनी मीडिया और जनसंपर्क कंपनी ने एआई के पक्ष में अपने कॉपीराइटर्स और ग्राफिक डिजाइनरों की जगह एआई की मदद देने का फैसला किया था। और अब इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स (IBM) जैसी बड़ी कंपनी भी इंसानों की जगह एआई को जॉब देने की तैयारी कर रही है। IBM आने वाले समय में करीब 7,800 नौकरियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बदल सकती है।