पंजाब में गर्मी के मौसम में बिजली की संभावित कमी से निपटने के लिए मंगलवार से दफ्तरों का समय बदल गया है। मंगलवार से सुबह साढ़े सात बजे से सरकारी दफ्तर खुल गए। सीएम भगवंत मान भी समय से अपने आफिस पहुंचे। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में गर्मी काफी होने वाली है। तीन महीनों के लिए यह अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है। आफिस का समय बदलने से लोगों का बड़ा फायदा होगा। सुबह लोग आसानी से अपना काम कर पाएंगे। 21 जून से दिन बड़े हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब में किसी तरह की बिजली कमी नहीं है। हरियाणा के मंत्री अपने राज्य को देखे। उन्होंने कहा कि पंजाब में कोयले की कमी नहीं है। 35 दिन का कोयला पंजाब में एडवांस पड़ा हुआ है। अगर गर्मी बढ़ती तो इस फैसले को 15 जुलाई से आगे बढ़ाया जा सकता है।
हर महीने बिल से बचेंगे 17 करोड़
सीएम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारे पास बिजली नहीं है। हमारी कोशिश यह है कि सनलाइट का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए। 2 बजे आफिस बंद हो जाएंगे तो पीक अवर पर लोड बचेगा। हर महीने 16 से 17 करोड रुपये बिजली के बिल के रूप में सरकारी दफ्तरों से बचेगा।
किसानों से लेकर इंडस्ट्री को होगा फायदा
सीएम ने साफ किया कि इंडस्ट्री और घरेलू एरिया के लोगो को बिजली का कट सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं धान की बिजाई के लिए पूरा को 10 घंटे की भी दी जाएगी। किसानों को फायदा होगा। सीएम ने कहा की उनकी तरफ से दो बार सरकारी विभागों को रिमाइंडर भेजे गए थे। ऑफिस इस परिवर्तन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाए।
कई बड़े शहर पंजाब मॉडल की कर रहे है स्टडी
सीएम ने कहा कि उनके इस परिवर्तन संदेश बड़े राज्यों और शहरों ने भी उनसे इस बारे में फायदे के बारे में पूछ रहे हैं । इसमें दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई जैसे बड़े शहर उनके मॉडल की स्टडी कर रहे है। उन्होंने कहा कि इससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम की दिक्कत भी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र के कोयला मंत्री ने भी ने कहा है कि आप के इस फैसले पर अन्य राज्य में विचार कर सकते है।
लाल चंद कटारूचक्क ने नही दिया इस्तीफा
कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के खिलाफ कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर सीएम भगवंत मान भड़क गए। उन्होंने सुखपाल खैरा और मनजीत सिरसा के उन आरोपों को खारिज किया कि मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने उन्हें अपना इस्तीफा भेज दिया है। मान ने कहा कि जालंधर चुनाव को लेकर सब कुछ किया जा रहा है ऐसा कोई बात नहीं है।
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा भी समय से दफ्तर पहुंचे। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस मोहाली स्थित पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। लोक संपर्क मंत्री चेतन सिंह जोड़ माजरा भी ऑफिस पहुंच गए हैं । वहीं दफ्तरों का समय सुबह होने के चलते सुबह सात बजे ही सड़कों पर जाम लग गया। पूरे पंजाब में डीसी समेत सभी सरकारी अधिकारी समय से अपने दफ्तर पहुंचे।