अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। मंगलवार को उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी आशंका जताई। अब इसको लेकर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल का बयान सामने आया है। स्टॉर्मी ने ट्वीट करके पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का मजाक उड़ाया।
स्टॉर्मी ने एक ट्वीट में अपने फॉलोअर्स से पूछा, ‘बहुत खूब! यह एक खूबसूरत सुबह है। हमेशा से मेरा सपना रहा है कि मैं अपने खेत के बरामदे में कॉफी पीऊं और अपने भव्य घोड़े को चरते हुए देखूं। आज कुछ रोमांचक चल रहा है?’ एक अन्य पोस्ट में, डेनियल्स ने ट्रंप को ‘छोटा’ कहा। बताया कि अगर ट्रंप जेल जाते हैं तो वह सड़क पर चलेंगी नहीं, बल्कि नाचेंगी।
अदालत में आरोप तय हो सकता है
ट्रंप पर एक आपराधिक मामले में अदालत आरोप तय कर सकती है। अगर ऐसा होता है कि अमेरिका के किसी भी पूर्व या वर्तमान राष्ट्रपति के साथ ऐसा पहला वाकया होगा। यह मामला पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल के साथ ट्रंप के संबंध का है।
मैनहट्टन के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग ने संकेत दिया है कि वह ट्रंप पर आरोप तय करने वाले हैं। ट्रंप पर यह आरोप तय हो सकता है कि उन्होंने एक पोर्न एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स को एक लाख 30 हजार डॉलर के भुगतान की बात छिपाई। यह भुगतान 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले किया गया था। ट्रंप के वकील माइकेल कोहेन ने स्टॉर्मी को ये पैसे दिए थे।