शिवांगी जोशी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें किडनी में इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया था कि सर्जरी के बाद सभी की शुभकामनाओं और डॉक्टर की सहायता की वजह से वह अब बेहतर महसूस कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। शनिवार (18 मार्च) को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इस समय वह अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए बताया।
लाइव सेशन में दिया हेल्थ अपडेट
लाइव सेशन में शिवांगी ने शेयर किया कि वह 6 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहीं। उन्होंने बताया कि शुरुआती दिन उनके लिए बेहद कठिन थे, क्योंकि वह बैठ या खड़ी भी नहीं हो सकती थीं, लेकिन अब, वह कमजोरी से उबर चुकी है और अभी भी सर्जरी से उबर रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि भले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन घर से उनका इलाज अभी भी जारी है।
सबसे पहले मिलने पहुंची जन्नत
अभिनेत्री ने यह भी बताया कि वापस आने के बाद जन्नत जुबैर पहली शख्स थीं, जो उनसे मिलने पहुंची थीं। बता दें कि दोनों काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। खतरों के खिलाड़ी के बाद से ही दोनों को कई बार साथ देखा गया है। शिवांगी ने आगे खुलासा किया कि उनके कुछ और टेस्ट बाकी हैं, जिसके बाद ही डॉक्टर उनकी ग्लूकोज ड्रिप पूरी तरह बंद करेंगे। सेशन के दौरान उन्होंने फैंस से उनके लिए दुआ करने को कहा ताकि रिपोर्ट नॉर्मल आए।