बॉलीवुड

यूँ तो बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट कोई नई बात नहीं है। अब खबरों के मुताबिक बॉलीवुड में नई कैट फाइट शुरू हो गयी है म. अब आप सोच रहे होंगे कि किसके बीच? तो आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर और कटरीना कैफ के बीच तनातनी हो गई है और वजह हैं आदित्य रॉय कपूर। एक समय में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के अफेयर की खबरें जोरों पर थीं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी।

अब रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा, फरहान अख्तर को डेट कर रही हैं। खबर ये भी थी कि बीच में श्रद्धा अपना घर छोड़ कर फरहान के घर रहने चली गयीं थीं। श्रद्धा से अलग होने के बाद आदित्य और कटरीना की दोस्ती बढ़ने लगी। फिल्म ‘फितूर’ में दोनों ने एक साथ काम किया था और वहीं से दोनों की दोस्ती मजबूत हो गई।

शायद श्रद्धा को आदित्य और कटरीना की ये नजदीकियां पसंद नहीं आ रहीं, इसीलिए हाल ही में एक पार्टी के दौरान श्रद्धा ने कटरीना को इग्नोर कर किया। आजकल श्रद्धा अपनी फिल्मों से ज्यादा फरहान संग अपने रिश्तों को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं। अब फरहान और अधुना का तलाक भी हो गया है तो उम्मीद की जा रही है कि श्रद्धा संग उनका रिश्ता खुलकर सामने आएगा। आदित्य और श्रद्धा ने एक साथ ‘आशिकी 2’ और ‘ओके जानू’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।