बिजनेस डेस्क. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मंगलावर को कहा है कि आधार कार्ड को और सुरक्षित बनाने के लिए एनरोलमेंट प्रक्रिया और इससे जुड़े पूरे प्रॉसेस को और मजबूती प्रदान की जा रही है। यूआईडीएआई ने कहा कि आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए कई उपाए किए गए हैं जिसमें डी-डुप्लीकेशन के लिए बायोमेट्रिक्स सिस्टम भी लागू कर दिया गया है।
बढ़ेगी आधार कार्ड की उपयोगिता
यूआईडीआई ने आगे कहा कि आधार 2.0 की दिशा में काम करते हुए इसे बेहतर बनाने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें आधार कार्ड की उपयोगिता बढ़ाने, मौजूदा तकनीक को और बेहतर बनाने, अंतर्राष्ट्रीय पहुंच बढ़ाने व लोगों का इसपर विश्वास बढ़ाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा बायोमेट्रिक्स को और बेहतर बनाने के लिए इसमें फेशियल इमेज को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए जोड़ दिया गया है।
कई आधार केंद्र पर कार्रवाई
इसके अलावा यूआईडीआई ने बताया कि पिछले वर्ष नियम विरुद्ध कार्य करने वाले 1.2 प्रतिशत आधार केंद्र ऑपरेटरों को निलंबित कर दिया गया है। यूआईडीएआई की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया कि गलत कार्यों में लिप्त आधार सेंटर ऑपरेटरों पर कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं यह भी बताया गया कि हर दिन मशीनों द्वारा किए जाने वाले आधार रजिस्ट्रेशन की लिमिट भी अब कम कर दी गई है और इनमें जीपीएस फेंसिंग लगा दी गई है जिससे इसका दुरुपयोग न हो।