प्रयागराज: विभिन्न अपराधों में केंद्रीय कारागार में बंद 1640 बंदी चैत्र नवरात्रि का व्रत रखेंगे। यह सभी बंदी जेल में ही रहकर मां का व्रत करेंगे और उपासना करेंगे। जेल के मंदिर में पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद इनके द्वारा प्राप्त किया जाएघा। नवरात्र पर व्रत रखने वाले बंदियों के लिए जेल प्रशासन के द्वारा फलाहार की व्यवस्था भी की गई है।
बंदियों ने मंगवाई धार्मिक पुस्तकें
आपको बता दें कि जेल में बंद तकरीबन 4 हजार बंदियों में से 1640 बंदी बुधवार को शुरू हुए चैत्र नवरात्र का पहले दिन का व्रत रखकर मां भगवती के चरणों में अर्जी लगाएंगे। इसके बाद तकरीबन 500 बंदी पूरे नौ दिन का व्रत करेंगे। बंदियों ने जेल के अंदर मंदिरों की साफ-सफाई भी बुधवार को की। व्रत रखने वाले बंदियों के परिजन पूजा सामग्री, फल आदि चीजें लेकर जेल में मुलाकात के लिए पहुंचे जिन्हें नियमों के तहत तलाशी के बाद अंदर जाने की अनुमति दी गई। बंदियों के द्वारा दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्तशती पाठ की पुस्तकों को भी मंगवाया गया है।
व्रत रखने वाले कैदियों ने जेलकर्मियों को दी जानकारी
व्रत रखने वाले बंदियों के द्वारा मंगलवार को ही जेलकर्मियों को जानकारी दी गई। जेल के मैनुअल के अनुसार इन बंदियों को मिलने वाले भोजन के स्थान पर व्रत का फलाहार दिया जाएगा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह ने बताया कि नवरात्रि पर व्रत रखने वाले बंदियों को निर्धारित मेन्यू के तहत फलाहार दिया जाएगा। उन्हें आलू, दूध, केला औऱ चीनी जेल की ओर से दिया जाएगा।
432 बंदी रखेंगे रोजा
वहीं विभिन्न बैरकों में बंद तकरीबन 432 बंदी रमजान के महीने में रोजा रखेंगे। गुरुवार से शुरू हो रहे रमजान को लेकर बंदियों को जेल प्रशासन की ओर से खजूर, केला, बंद, दूध और चीनी दिया जाएगा। रोजा रखने वाले बंदियों के द्वारा भी मंगलवार को अपना नाम जेलकर्मियों को दर्ज करवाया गया। इन बंदियों को भी जेल के मेन्यू के हिसाब से खाने की सामग्री दी जाएगी।