एंटरटेनमेंट डेस्क. खिलाड़ी कुमार के नाम से पॉपुलर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस साल की अपनी दूसरी फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। यह सूर्या स्टारर तमिल फिल्म ‘सूरारई पोत्तरू’ (Soorarai Pottru) की हिंदी रीमेक है, जो 2020 में रिलीज हुई थी। अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट का एलान करते हुए एक पोस्टर साझा किया है, जिसमें एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इसमें अक्षय का सिल्हूट (छाया आकृति) दिखाई दे रहा है।
1 सितम्बर को रिलीज होगी फिल्म
अक्षय कुमार ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, “हम टेक ऑफ के लिए रेडी हैं। प्रोडक्शन नंबर 27 (अनटाइटल्ड) 1 सितम्बर 2023 को दुनियाभर में रिलीज होगी।” पोस्टर में अक्षय ने फिल्म की स्टारकास्ट मेंशन की है, जिनमें उनके अलावा परेश रावल और राधिका मदान शामिल हैं। साथ ही इस पर फिल्म की डायरेक्टर सुधा कोंगरा और प्रोड्यूसर्स अरुणा भाटिया, ज्योतिका, सूर्या और विक्रम मल्होत्रा को भी क्रेडिट दिया गया है। अक्षय ने कहीं यह मेंशन नहीं किया है कि यह ‘सूरारई पोत्तरू’ की रीमेक है। लेकिन इंटरनेट यूजर्स इसके कयास लगा रहे हैं। कुछ इंटरनेट यूजर्स अक्षय को ट्रोल भी कर रहे हैं।
इंटरनेट यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
एक इंटरनेट यूजर ने अक्षय की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “अगर मैं गलत नहीं हूं तो यह तमिल फिल्म ‘सूरारई पोत्तरू’ की रीमेक होगी।” एक अन्य यूजर ने अक्षय को ट्रोल करते हुए लिखा है, “अरे भाई एक-दो साल देकर ढंग से कोई एक अच्छी फिल्म बना लो, नहीं तो बंद करो। लोग थक गए हैं तुमको देख कर।” एक यूजर का कमेंट है, “बंद करो रीमेक।” एक यूजर ने लिखा है, “एक और रीमेक। आप रीमेक फ़िल्में क्यों सिलेक्ट कर रहे हैं। हम फ्रेश कंटेंट चाहते हैं सर।” एक यूजर का कमेंट है, “भाई 10-20 साल का ब्रेक ले लो।”
अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्में
बता दें कि 2021 में रिलीज हुई ‘सूर्यवंशी’ के बाद अक्षय कुमार ने बड़े पर्दे पर एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। बतौर लीड हीरो सिनेमाघरों में रिलीज हुईं उनकी पांच फ़िल्में ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’, ‘राम सेतु’ और ‘सेल्फी’ बैक टू बैक फ्लॉप साबित हुई हैं। ‘सेल्फी’ उनकी इस साल आई पहली फिल्म थी। उनकी आने वाली अन्य फिल्मों में ‘OMG 2’, ‘वेडात मराठे वीर दौडले सात’ (मराठी), ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘कैप्सूल गिल’ और ‘हेरा फेरी 3’ शामिल हैं।