कर्नाटक के बेलगावी जेल में बंद जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांता ने फोन कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को धमकी दी है। वह बार-बार मंत्री को धमकी दे रहा है। जयेश ने रंगदारी के रूप में 10 करोड़ देने की मांग की। पहले उसने 100 करोड़ रुपए की डिमांड की थी।
जयेश ने मंगलवार को गडकरी के ऑफिस में फोन कर धमकी दी। उसने कहा कि रंगदारी नहीं देने पर खौफनाक अंजाम भुगतना होगा। जयेश ने इससे पहले 14 जनवरी को भी फोन कर धमकी दी थी। उस वक्त उसने 100 करोड़ रुपए की मांग की थी।
जेल से किया फोन, नहीं मिला था मोबाइल
नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने धमकी भरा फोन आने के बाद गडकरी की सुरक्षा की जानकारी ली। उन्होंने कर्नाटक पुलिस और जेल प्रशासन को फोन कॉल आने के बारे में सूचना दी। जनवरी में जयेश ने जिस मोबाइल फोन से धमकी भरा कॉल किया गया था उसे पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पाई है।
अमितेश कुमार ने कहा कि हम इस बात से चकित हैं कि फोन करने वाले कैदी को इतने कम समय में दूसरा मोबाइल फोन और सिम कार्ड कैसे मिल गया। पिछली बार पूछताछ के दौरान पता चला था कि आरोपी ने मंत्री के ऑफिस के फोन नंबर और अन्य फोन नंबर को याद कर लिया था।
खुद को बताया दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य
पिछली बार की तरह इस बार भी जयेश ने खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताया। अमितेश कुमार ने बताया कि नागपुर पुलिस की एक टीम बेलगावी जेल गई है। 2008 में डकैती के दौरान हत्या के लिए जयेश को फांसी की सजा मिली थी। बाद में सजा को कम कर उम्रकैद में बदल दिया गया था।
मंगलवार को किए गए फोन कॉल में जयेश ने बेंगलुरु में रहने वाली एक महिला का फोन नंबर दिया। वह महिला इवेंट मैनेजर के रूप में काम करती है। जयेश ने गडकरी के ऑफिस के कर्मियों से कहा कि पैसा इस महिला को देना है। बाद में पता चला कि महिला के पूर्व प्रेमी ने उसका फोन नंबर जयेश को दिया था। जयेश ने मंगलवार को पहली बार गडकरी के कार्यालय में कर्मचारियों से 10.53 बजे और फिर 11.08 बजे बात की थी।