उत्तराखंड पुलिस ने कट्टरपंथी उपदेशक(radical preacher Amritpal Singh) अमृतपाल सिंह और उसके साथियों की तलाश में गुरुद्वारों, होटलों और भारत-नेपाल सीमा पर ऊधमसिंह नगर जिले में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।अमृतपाल पंजाब पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बाद से फरार हैं। शहर के एसपी मनोज कत्याल ने यहां बताया कि पुलिस जिले भर में इन अपराधियों की तलाश कर रही है।
नेपाल जाकर छुप सकता है अमृतपाल
एसपी मनोज कत्याल ने कहा कि पंजाब के अपने समकक्षों से मिली सूचना के बाद कि अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगी देश से भागने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें पकड़ने पुलिस ने उत्तराखंड में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। खुफिया एजेंसियां भी स्थिति पर नजर रख रही हैं। पुलिस ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि वह यहां से नेपाल भाग न जाए। पुलिस ने निवासियों को अलर्ट करने के लिए पोस्टर भी लगाए हैं कि अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगी पंजाब में वांटेड हैं।
हैरानी की बात यह है कि पंजाब पुलिस के 80 हजार कर्मी अमृतपाल सिंह को ढूंढ़ते रहे और वो भाग गया। इस मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने अमृतपाल की गिरफ्तारी न हो पाने को इंटेलिजेंस फेल्योर बताया है। कोर्ट ने पंजाब पुलिस से पूछा कि जब अमृतपाल के काफिले में शामिल साथियों को पकड़ लिया गया, तो वो फरार कैसे हो गया? हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य के 80 हजार पुलिसकर्मी उस समय क्या कर रहे थे। अदालत ने इस मामले में पंजाब सरकार को 4 दिनों में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
अमृतपाल पर NSA लगाया गया है
इधर, अमृतपाल पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगाया गया है। पंजाब पुलिस के अनुसार अमृतपाल हुलिया बदलकर भागा है। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए नई और पुरानी तस्वीरें जारी की हैं। अब पुलिस उसकी NRI पत्नी किरणदीप कौर और परिवार के बैंक अकाउंट्स भी खंगाल रही है। वहीं, अमृतपाल के 500 करीबियों की लिस्ट बनाई गई है, जिनसे पूछताछ होगी। पुलिस ने अभी तक 154 आरोपियों को पकड़ा है।
अमृतपाल सिंह को आतंकवाद की राह पर चले जाने में पत्नी पीछे
खुफिया एजेंसियों की जांच में पता चला है कि अमृतपाल ने ISI की मदद से जॉर्जिया में हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली थी। पंजाब के IG सुखचैन सिंह गिल के अनुसार, अमृतपाल को भगाने के मददगार चार साथियों को अरेस्ट किया गया है। अमृतपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
बता दें कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) समेत कुछ समूहों को ब्रिटिश सरकार ने आतंकी संगठन घोषित किया है। अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर BKI की मेंबर है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि वह खालिस्तान समर्थक रैलियों और कार्यक्रमों में सक्रियता से हिस्सा लेती रही है। अमृतपाल सिंह की फरवरी में ही हुई थी। इंग्लैंड की रहने वाली किरणदीप कौर से उसने एक सादे समारोह में 10 फरवरी को शादी की थी। यह शादी गांव जल्लूपुर खेड़ा में स्थित गुरुद्वारा साहिब में हुई थी। यह एक गोपनीय शादी थी।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख है। इसे अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू ने बनाया था, जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी।