जौनपुर: नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में एक होटल में पुलिस ने छापेमारी की। यहां अवैध शराब पार्टी के दौरान बार-बालाओं का डांस चल रहा था। इस बीच पुलिस ने वहां से विदेशी युवतियों समेत 4 लड़कियों को गिरफ्तार किया। इसी के साथ एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई। मौके से 4 बार-बालाओं की गिरफ्तारी की गई जो डांस करने के लिए आई थीं। वहीं इसमें 1 रसियन और 3 भारतीय महिलाएं है। यह दिल्ली और लखनऊ की हैं।
पार्टी के आयोजक और होटल के जिम्मेदारों के खिलाफ केस दर्ज
आपको बता दें कि जौनपुर पुलिस ने यह एक्शन थाना लाइन बाजार नगर कोतवाली, सिटी मजिस्ट्रे आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई में लिया। पार्टी से भारी मात्रा में शराब की बोतलें भी बरामद हुई। पुलिस ने पार्टी के आयोजक, होटल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया कि तीसरे तल पर हाल में यह पार्टी और डांस चल रहा था। पुलिस के वहां पहुंचते ही सबसे पहले निकास को बंद कर पड़ताल की गई।
पुलिस की रेड पड़ते ही मची भगदड़
रेड के लिए पहुंची टीम के अनुसार होटल में अवैध रूप से शराब पार्टी और बार-बालाओं के डांस की जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम छापेमारी के लिए वहां पर पहुंची। छापेमारी के दौरान सीओ सिटी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस, आबकारी टीम और लाइन बाजार पुलिस ने संयुक्त रूप से की। मौके से अंग्रेजी शराब की पेटी और बियर की बोतले मिली हैं। वहीं छापेमारी के दौरान तमाम लोग वहां से भागने का प्रयास करते हुए नजर आए। जिस दौरान छापेमारी के लिए टीम वहां पर पहुंची तो हाल में शराब के साथ अश्लील डांस चल रहा था। बताया गया कि बार का लाइसेंस न होने के बाद भी वहां शराब परोसी जा रही थी। हाल को बिजनेस मीटिंग के लिए बुक करवाया गया था।