बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान, दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव और मशहूर अभिनेत्री वैजयंती माला को आज 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कपिल देव को क्रिकेट के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
आमिर खान को दंगल के लिए मिला अवार्ड
दीनानाथ मंगेशकर की 75वीं पुण्यतिथि पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दिया अभिनेता आमिर खान को दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड दिया। आमिर खान को उनकी फिल्म ‘दंगल’ के लिए लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए इस साल चुना गया है।
वैजयंती माला को मिला विशेष सम्मान
मशहूर अदाकारा वैजयंती माला को हिन्दी सिनेमा में उनकी उपलब्धि के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेशकर विशेष सम्मान से नवाजा गया।
आपको बता दें कि ‘दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ में समाज सेवा, साहित्य, नाटक और संगीत आदि के क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल है। अपनी कला से अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक तौर पर प्रभाव डालने वाले कलाकारों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।